ज़िक्रे पंजतन पाक कॉन्फ्रेंस उर्से मुकद्दस 27को,इतवार बाद नमाज़ ईशा सरजमीने मंसूरगंज में उर्स मुकद्दस

कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील के अंतर्गत 27 अप्रैल दिन इतवार बाद नमाज़ ईशा जिक्रे पंजतन पाक कान्फ्रेंस का इनेकाद किया गया है जिस में सरपरस्ती हजरत अल्लामा व मौलाना महबूब आलम प्रिंसिपल मदरसा मोहम्मदिया कप्तानगंज जेरे सदारत हजरत अल्लामा व मौलाना मतलूब कादरी प्रिंसिपल दारुल उलूम अशाअतुल उलूम परतावल महाराजगंज ताली ए कुरान कारी अबरार अहमद साहब, व हाफिज मोहम्मद सलीम कुरैशी साहब मंसूरगंज, जेरे क्यादत हज़रत मौलाना मोहम्मद आजम कादरी साहब प्रिंसिपल मदरसा हाज़ा, जेरे निजामत मसरूर रजवी खड्डा बाजार कुशीनगर खतीबे नौजवान हज़रत अल्लामा व मौलाना खुर्शीदुल इस्लाम साहब परतावल महराजगंज ।खतीबे लाजवाब हज़रत मौलाना फैजान रज़ा बरकाती देवरिया। खुषुषी खेताब हजरत अल्लामा व मौलाना खलीलुल्लाह चतुर्वेदी साहब सिवाना बिहार । शायरे इस्लाम इकबाल फैजी पडरौना कुशीनगर, नियाजुद्दीन वारसी साहब, आमिर उर्फ पट्टू हाशमी अली शेर साहब,

राम प्यारे जायसवाल, ग्राम प्रधान
आदित्य उपाध्याय, मिर्जा संजेंब बेग साहब मंसूरगंज, जनाब सज्जाद कुरैशी साहब मंसूरगंज, अराकिने कमेटी की मौजूदगी में प्रोग्राम होना तय है आप हज़रात प्रोग्राम में शरीक हो कर जलसा को कामयाब बनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button