बड़ी सफलता:जबलपुर में ट्रक चुरा कर भागने वाला चंद घंटे में  गिरफ्तार

Big success: The person who stole a truck and fled from Jabalpur was arrested within a few hours

जबलपुर के थाना संजीवनी नगर क्षेत्र से ट्रक चुराकर ले जाने बाले आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार किया आरोपी के पास से चुराया हुआ ट्रक इन्वेटर एवं बैटरी सहित कुल कीमती 67 लाख 60 हजार रूपये का जप्त किया गया है, थाना प्रभारी संजीवनीनगर बी डी द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीती रात संतोष सिंह ठाकुर उम 30 वर्ष निवासी राजा पाटन तेजगढ़ जिला दमोह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0504 का मालिक है तथा स्वयं का ट्रक चलाता है वह अम्बाला वेयर हाउस से ल्यूमिनस पावर कम्पनी की बैटरी एवं इन्वेटर लोड करके रायपुर के लिये निकला था रात लगभग 10 बजे नो एंट्री के कारण अपना ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0504 को वायपास एचपी पेट्रोल पम्प पर रोड़ किनारे खड़ा करके चाय पीने के लिये पास मे रोड किनारे चाय दुकान गया था, चाय की दुकान से चाय पीकर वापस आकर देखा तो उसका ट्रक वहां नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है उसके ट्रक की कीमत लगभग 22 लाख रूपये है और ट्रक में 45 लाख रूपये का ल्यूमिनस पावर कम्पनी की बैटरी एवं इनवटर लोड था जिसका बिल ट्रक में है। पुलिस ने रिपोर्ट पर 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और मामले की जान शुरू कर दी,घटित हुई घटना से पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा गम्भीरता से लेते हुये तत्काल शहर देहात के थानो तथा सरहदी जिलों को सूचित किये जाने एवं पतासाजी कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच आर पाण्डे के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी.डी. द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर द्वारा तत्काल शहर एवं देहात में नाकेबंदी करायी गयी, तथा सरहदी जिलां में नाकेबंदी कराने हेतु सूचित किया गया।पतासाजी दौरान ट्रक के कटंगी के ओर जाने की जानकारी लगने पर थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी.डी. द्विवेदी हमराह स्टाफ के कटंगी की ओर रवाना हुये,थाना प्रभारी कटंगी पूजा उपाध्याय द्वारा नाकबंदी करते हुये ट्रक को रूकने का इशारा किया गया टक चालक भागने का प्रयास किया किंतु स्टापर व वाहन लगे होने से भागने मे असफल रहा । घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम बृजेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर थाना नोहटा जिला दमोह बताया जिसके कब्जे से ट्रक एवं उसमें लोड़ ल्यूनियस कम्पनी का इन्वेटर (यूपीएस) 460 नग कीमती 11 लाख 60 हजार रूपये एवं कुल 312 नग बैटरी कीमती 34 लाख रूपये एवं ट्रक कीमती 22 लाख का इस प्रकार ट्रक सहित कुल कीमती 67 लाख 60 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया। आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध कराया गया।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button