नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद : नीतीश कुमार

[ad_1]

पटना, 16 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले राज्य के पीड़ित परिवार वालों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे पर केंद्र सरकार मुआवजे की घोषणा कर चुकी है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायल को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ” नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद। मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।”

उन्होंने आगे लिखा, “इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।”

इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इस हादसे में जिनका निधन हुआ, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायल शीघ्र स्वस्थ हों।”

बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में बीती रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। मरने वाले 9 बिहार के लोग हैं।

–आईएएनएस

एसके/एएस

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button