आजमगढ़ में पकड़े गए चार पशु चोर,चोरी कर वध करने वाले भेजे गए जेल
आजमगढ़:निजामाबाद थाने की पुलिस ने पशुओं की चोरी कर वध करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार कार जेल भेज दिया।उपकरण बरामद को वादी मुकदमा सुधाकर प्रजापति पुत्र स्व0 केशव प्रजापति निवासी तिग्गीपुर थाना निजामाबाद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी के बछड़े को अभियुक्तों 1. नासिर पुत्र सहाबुद्दीन निवासी तिग्गीपुर, फरहान पुत्र रियाज निवासी तिग्गीपुर इस्तखार पुत्र मुस्ताक निवासी माहुल थाना अहिरौला.दानिश पुत्र शहाबुद्दीन निवासी तिग्गीपुर थाना निजामाबाद चोरी कर ले गये और वध करके अवशेष कुएं मे फेक दिये। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 81/24 धारा 379 IPC व 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 पंजीकृत विवेचना प्रारम्भ किया गया। दौरान विवेचना धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है, सोमवार को उ0नि0 सुधीर पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों. नासिर पुत्र सहाबुद्दीन निवासी तिग्गीपुर थाना निजामाबाद उम्र 20 वर्ष. फरहान पुत्र रियाज निवासी तिग्गीपुर थाना निजामाबाद उम्र लगभग 21 वर्ष 3. इस्तखार पुत्र मुस्ताक निवासी माहुल थाना अहिरौला उम्र लगभग 33 वर्ष 4. दानिश पुत्र शहाबुद्दीन निवासी तिग्गीपुर थाना निजामाबाद उम्र लगभग 30 वर्ष को रानी की सरायं बाईपास मोड निजामाबाद से गिरफ्तार किया गया, तथा अभियुक्तों के पास से एक चापड तथा एक लकडी का ठीहा, एक रस्सी बरामद हुआ।