विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 31 व दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक

संचारी व दस्तक अभियान में क्वॉलिटी व विजिट आयामों में खराब प्रदर्शन करने वाली आगनबाड़ी व आशाओं को निकाला जायेगा-जिलाधिकारी

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में 01 से 31 जुलाई 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 जुलाई 2024 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 01 से 31 जुलाई 2024 तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 01 जुलाई से पहले संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। साप्ताहिक बन्दी के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। साथ ही, महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। इस अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन के बैनर तले पूरे जनपद में शत्-प्रतिशत शौचालय/इज्जत घर सुनिश्चित करने का डीपीआरओ व समस्त बीडीओ को निर्देशित किया कि जिनके घरों में अभी तक शौचालय नही बना है। उनका ऑनलाईन फार्म भरवाते हुए उनको भी शौचालय लाभ से सुनिश्चित किया जाय। स्वच्छता व शौचालय का प्रयोग सभी के लिए अनिवार्य है। अगले मीटिंग में शौचालय उपलब्धता शत्-प्रतिशत सुनिश्चित हो जाय।

मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लाक स्तरीय समेकित कार्ययोजना बनाते समय सम्बन्धित सीएचसी के अधीक्षक, सीडीपीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की सामूहिक बैठक करते हुए कार्ययोजना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक ने द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग को सौपें गये सभी कार्यो व दायित्वों का निर्वहन सभी डॉक्टर, चिकित्सा कर्मी, आशा, एएनएम, शत्-प्रतिशत सुनिश्चित करेंगे शिथिलता व लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। संचारी रोग नियंत्रण नोडल अधिकारी/जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 रामआसरे द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा निर्धारित गाईडलाइन का सभी विभागों/अधिकारियों द्वारा कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन किया जायेगा।

जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के सहयोग से जनपद के सभी संस्थानों में हर्बल गार्डेन लगाया जा रहा है। जिसमें जनोपयोगी गिलोय, तुलसी, एलोबेरा, मच्छत विकर्षण वाले पौधे लगाये जायेगें।

जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर, शिक्षकों द्वारा प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करना। जिससे वे अपने माता पिता व परिजनों को जागरूक करेंगे।

बैठक मे सीएमएस-एमसीएस/एमबीएस, अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी, सहायक खाद्यय आयुक्त चंदन पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, संबंधित चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button