अवैध सट्टा व्यवसाय को प्रभावी रूप से बंद करने की मांग

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट

समाजसेवी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बैतूल। लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को भय मुक्त, निष्पक्ष मतदान के लिए चुनाव संपन्न होते तक अवैध सट्टा व्यवसाय को प्रभावी रूप से बंद करने की मांग को लेकर समाजसेवी चंद्रशेखर पंडोल ने भारत निर्वाचन आयोग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के

 

नाम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि निर्वाचन आयोग ने जैसे संवेदनशील अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया है। इसी प्रकार किन-किन क्षेत्रों में कौन-कौन अवैध सट्टा व्यवसाय संचालन करता है, चिन्हित कर अवैध व्यवसाय को लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक बंद किया जाए ताकि मतदाता भय मुक्त निष्पक्ष मतदान करें। अवैध सट्टा व्यवसाय के संचालक पूरे क्षेत्र में बेरोजगारों, गरीबों को एजेंट बनाकर सट्टा व्यवसाय संचालित करते हैं।

 

 

यह अवैध व्यवसाय कहीं ना कहीं चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। मतदाताओं को निष्पक्ष भय मुक्त मतदान करने के लिए निर्वाचन आयोग उचित कार्रवाई करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खर्चीला चुनाव लोकतंत्र का दुश्मन है। देश की सभी समस्याओं का मुख्य कारण भी खर्चीला चुनाव है। गौरतलब है लगभग 15 वर्षों से समाजसेवी चंद्रशेखर पंडोल खर्चीले चुनाव के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। पिछले चुनाव में भी उनके द्वारा अर्धनग्न होकर आमला से भोपाल साइकिल यात्रा कर खर्चीले चुनाव का विरोध किया गया है।

Related Articles

Back to top button