आजमगढ़:नकब लगाकर चोरों ने नकदी सहित लाखों का जेवर किया पार
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज (आजमगढ़)स्थानीय थाना क्षेत्र के भैरोदासपुर गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे नकब लगाकर दस हजार नगद सहित आधा दर्जन चांदी व सोने के जेवरात गायब कर दिया ।ज्ञात हो कि महराजगंज राजेसुल्तानपुर रोड स्थित उक्त गांव में रोड के किनारे गोविंद राजभर का मकान है । घटना की रात गृहस्वामी परिवार के सदस्यों के साथ घर के बरामदे में सोया था तथा महिलाएं मकान के अगले भाग में स्थित कमरों में सोयी थीं । घर के पिछले हिस्से में ईट की दीवार पर एस्बेस्टस रखा हुआ है जिसमें घटना के वक्त कोई मौजूद नहीं था । चोरों ने मकान के पिछले हिस्से में एक जगह पर नकब लगाना शुरू किया तो वहां सफलता नहीं मिली तो दूसरे स्थान पर नकब लगाकर घर के अंदर दाखिल हुए और कमरे में मौजूद सूटकेस, बॉक्स को सिवान में ले जाकर उसे तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान लेकर गायब हो गए । सुबह लगभग 6 बजे घर की महिलाएं जब उठीं तो कमरे में आ रहे प्रकाश को देखकर अवाक रह गई । पीड़ित परिवार के लोगों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 को दिया जिसके पश्चात स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही में जुट गई । जनपद मुख्यालय से चोरी का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वायड भी भेजा गया किंतु कुछ दूर तक जाकर लौट आया और सफलता नहीं मिली । इस संबंध में गृह स्वामी की पत्नी सुनीता द्वारा स्थानीय पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है । पुलिस छानबीन में जुटी है ।