वैलेंटाइन डे के विरोध में हिंदू सेवा परिषद ने सभी गार्डन में की तालाबंदी
Hindu Seva Parishad locked all the gardens in protest against Valentine's Day
जबलपुर वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा जबलपुर के सभी गार्डन में तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया।इस दौरान हिंदू सेवा परिषद के नेता अतुल जसवानी ने बताया की वैलेंटाइन डे पर तथाकथित युवक हिंदु बेटियों को लव जिहाद में फंसाकर उन्हें गार्डन और अन्य जगह ले जाकर गलत काम करते है।इसलिए दिन भर हिन्दू सेवा परिषद का कार्यकर्ता गार्डन और अन्य जगह नजर बनाकर रखेगा।वही हिन्दू सेवा परिषद के अतुल जसवानी ने कहा की वेलेंटाइन डे पश्चिमी सभ्यता है जिसका विरोध हिन्दू सेवा परिषद करता है क्योंकि वेलेंटाइन डे की आड़ में फूहड़ता और अनैतिक कार्य गार्डन और होटलों में किए जाते है।जिसे रोकने के लिए हिन्दू सेवा परिषद सभी जगह नजर बनाकर रखा है।अगर ऐसा कोई भी मामला आता है तो हिंदू सेवा परिषद कार्रवाई करेगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट