Up news: सड़क हादसे में नाती की मौत,नाना समय तीन घायल,पिकअप ने बैक करते वक्त रौंदा
रिर्पोट: आफताब आलम
जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी चौराहे के पास रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ,बैक करने की कोशिश में पिकअप चालक ने नाना और नाती समेत चार लोगों को रौंद दिया,मौके पर ही नाती की मौत हो गई। वहीं नाना समेत तीन की हालत गंभीर है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हादसे से अफरातफरी मच गई थी। चालक वाहन छोड़क फरार हो गया,पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया,शहर कोतवाली क्षेत्र के बलुआ घाट निवासी एकलाख अहमद(65) अपने नाती तामीन(11) के साथ रविवार सुबह 11 बजे सब्जी खरीदने गए थे। सब्जी मंडी के चौराहे पर एक पिकअप वाहन बैक करते समय तामीन समेत कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। तामीन की मौके पर ही उसकी मौत हो गई,वहीं नाना एकलाख, पाव रोटी की दुकान लगाने वाले मोहल्ला उर्दू बाजार निवासी नसीम उर्फ टीपू30 वर्ष ख्वाजगी टोला मोहल्ला निवासी पंडित राजमणि शर्मा 68 वर्ष और ठेले पर सेब बेच रहे सिलेखाने निवासी इश्तियाक35वर्ष घायल हो गए,मौके पर चीखपुकार मच गई। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया,राहगीरों ने तामीन और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।