Azamgarh :ग्राम प्रधान पर फर्जीवाड़े का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
ग्राम प्रधान पर फर्जीवाड़े का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
रिपोर्टर जितेंद्र यादव
जीयनपुर/आज़मगढ़,अजमतगढ़ ब्लॉक के दाऊदपुर गांव में भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा! पहले मनरेगा में 25 लाख रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ, जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान राधा देवी के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार निलंबित कर दिए, बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए—लेकिन प्रधान अब भी बाज नहीं आ रहीं! ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान ने फर्जी त्रिस्तरीय समिति बनाकर अब भी गांव में पोखरी खुदाई और अन्य कामों के नाम पर पैसा लुटना जारी रखा है!
आज सुबह दाऊदपुर गांव में दर्जनों ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि “ग्राम प्रधान को हटाने का आदेश तो आ गया, लेकिन वह अब भी अपनी मनमानी कर रही हैं!”
बिना पंचायत बैठक के फर्जी त्रिस्तरीय समिति गठित!
बैंक खाता सीज होने के बावजूद पोखरी खुदाई के नाम पर हो रहा खेल!
मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं!
याचिका दायर करने के बाद अधिकार छीने गए, लेकिन घोटाला जारी!
गांव के लोग आक्रोशित है उनका कहना है कि, *”अगर प्रधान के अधिकार छीने जा चुके हैं, तो वह किसके आदेश से काम करवा रही हैं? ब्लॉक के अधिकारी भी इस खेल में शामिल हैं!”*
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि, “हमारे गांव का पैसा लूटा जा रहा है, हम चुप नहीं बैठेंगे! अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो हम तहसील से लेकर डीएम ऑफिस तक धरना देंगे!”
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब प्रधान के अधिकार रद्द हो चुके हैं, तो वह आखिर कैसे सरकारी योजनाओं को अपनी मनमर्जी से चला रही हैं? क्या ब्लॉक कार्यालय के अधिकारी इसमें मिले हुए हैं? ग्रामीणों की मांग है कि न सिर्फ ग्राम प्रधान, बल्कि उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो, जो इस गबन में शामिल हैं!
ग्रामीणों की चेतावनी साफ है कि”अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे!” अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितना सख्त कदम उठाता है!