स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामरेड जहीर खान की पुण्य स्मृत मे जाहिद आजाद उर्फ़ घड़ी नेता ने जरूरतमन्दो को बाटा क्म्ब्ल

In memory of freedom fighter Comrade Zaheer Khan, Zahid Azad alias Ghadi Neta distributed blankets to the needy

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:अखिल भारतीय समरसता विचार मंच की तरफ से कामरेड बाबा जहीर खान की 24 वी पुण्य स्मृत के उपलक्ष मे सोमवार को नेहरू हाल आजमगढ़ मे आज़ाद नेता की देख रेख मे असहाय गरीब विकलांग आदि के लिए कंबल वितरण का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथ बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह ने आगंतुको आभार प्रकट करते हुए कहा कि जाहिद भाई का गरीबों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम अति सराहनीय है।क्यो कि जाहिद जी हर वर्ष अपने दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामरेड जहीर खान की पुण्य स्मृत के मौक़े पर कंबल वितरण का कार्य करते हैँ।दादा देसकी आजादी के लिए जंग लड़े और पोता यानी जाहिद खान समाज व देश दोनों की सेवा के लिए अपने आपको कुर्बान कर रहे हैँ।इस मोके पर सपा विधायक बेचई सरोज लालगंज,एच एन् पटेल सगड़ी,दुर्गा प्रसाद् यादव सदर, नफीस अहमद गोपालपुर,साहित आदि गणमान्य लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जहीर खान की जीवनी पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की अध्यक्षता राय साहब और संचालन तेज बहादुर यादव ने किया। वही कंबल पाकर महिलाओं और पुरुषों के चहरे खिल उठे।

Related Articles

Back to top button