Azamgarh news:पूजा कमेटी व रामलीला कमेटी की हुई बैठक
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय कस्बा के दुर्गा जी मंदिर पर कस्बे के मेले में आयोजित करने वाले पूजा कमेटियों एवं रामलीला समिति की सामूहिक बैठक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष साहू की अध्यक्षता में की गई। जिसमें कस्बे में लगने वाले मेले, रावण दहन ,भरत मिलाप व, मूर्ति विसर्जन के बारे में विचार विमर्श किया गया,बैठक में निर्णय लिया गया कि अक्टूबर माह की 26 तारीख को मेला, 27 तारीख को रावण दहन व भरत मिलाप तथा 28 तारीख को मूर्ति विसर्जन शाम 6:00 बजे तक रात के 12:00 बजे तक किया जाय।मेले में बड़े छोटे वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किये जाये।थाने में आयोजित पीस कमेटी में बिजली विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित हो ताकि मेले में निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो सके ।वहीं मेले के समय प्रशासन द्वारा रात में दुकानदारों को परेशान ना किया जाए।
बैठक में दिलीप जायसवाल,डा एम प्रसाद, राम आलम राय, मनोज कुमार श्रीवास्तव, हीरालाल यादव, लल्लन प्रसाद, दुर्गेश शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, गौतम राय, सोहन साहू, सतीश गुप्ता आदि कमेटी के लोग उपस्थित रहे।