पनागर हाइवे पर वाहन चालको से अवैध वसूली,सभी कागजात होने के बावजूद 500 रु की वसूली
जबलपुर के पनागर हाइवे में वाहन चालकों से वसूली किये जाने का मामला सामने आया है।जहा प्रयागराज व अन्य जगह से आ रहे वाहन चालकों को पनागर हाइवे पर रोककर उनसे 500 रु की वसूली की जा रही है।जहा पनागर में विधायक इंदु तिवारी द्वारा प्रयागराज जा रहे श्रद्दालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे प्रयागराज से वापस आ रहे वाहन चालकों ने भंडारे में पहुचकर बताया की हाईवे में उनके वाहनों को रोककर वाहन के पेपर चैक किये जा रहे है।वही परमिट और पूरे पेपर होने के बावजूद भी पुलिस की वर्दी और सिविल ड्रेस में खड़े लोगो के द्वारा 500 रु वसूले जा रहे है।जिसमे एक पर्ची बिना किसी नाम के काटकर दी जा रही हैं।न ही पर्ची में जबलपुर पुलिस न ही जबलपुर का परिवहन विभाग लिखा हुआ हैं।वही देखने वाली बात है की सभी पेपर होने के बावजूद किन लोगों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है।
बाइट–ट्रक ड्राइवर
बाइट ट्रक ड्राइवर
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट