मेलघाट के तहसील धारणी में,विधि सेवा समिति द्वारा विधि सेवा महाशिबीर,व शासकीय योजना महाशिबिर का भव्य आयोजन किया गया

मा, न्यायधीश भूषण गवई साहब ने राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण के कामों को दुर्गम पिछड़े भागोतक पहुचाने का कहा

रिपोर्ट:आरिफ खान पठान

अमरावती:शिबिर में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश ओक साहेब और न्यायधीश भूषण गवई उपस्थित रहे,माननीय न्याय मूर्ति श्री भूषण रामचंद्र गवई साहेब कार्यक्रम अध्यक्ष के हाथों से संपन्न हुआ. मार्गदर्शक माननीय न्याय मूर्ति श्री अभय श्रीनिवास ओक सर्वोच्च न्यायालय नवी दिल्ली. न्यायमूर्ति श्री अशोक अराधे मुंबई. श्री अतुल एस चांदूरकर न्यायमूर्ति न्यायालय मुंबई. प्रमुख उपस्थितियोमे श्री। सौरभ कटियार जिलाधिकारी अमरावती.

श्रीमती संगीता मोहपत्रा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अमरावती. यहां जिला परिषद मैदान धारणी में अनेकों कार्यक्रम हुए. कई योजनाएं चलाई गई नृत्य संगीत लेजीम डांस जनजागृति कार्यक्रम पंचायत समिति चिखलदरा द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार हमी योजना चलाई गई. विशेष आकर्षण में पुलिस स्टेशन अधीक्षक श्री अशोक जाधव सर व टीम का महत्व पूर्ण योगदान रहा. श्री इंद्रजीत महादेव कोली अध्यक्ष विधि सेवा समिती धारणी. श्रीमती मंगला कांबळे. अध्यक्ष/ सचिव व तालुका वकील संघ धारणी. सभी कार्यकर्ता व मेलघाट की जनता ने हजारों की संख्या में पधार कर भाग लिया.

Related Articles

Back to top button