Mau news:घोसी कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरो एवं बरामद सामानों के विषय में जानकारी देते अपरपुलिस अधीक्षक साथ मे कोतवाल अनिलचन्द्र तिवारी एवं एसओजी प्रभारी अमित मिश्रा।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:स्थानीय कोतवाली पुलिस एवं एसओजी ने वृहस्पतिवार को हड़हुआगांव के पास से हल्की मुठभेड़ के बाद चार चोर एवं दो गहने खरीदने वाले कुल छः व्यक्तियों को दो अवैधअसलाह,नगद तथा चोरी के सोने चांदी के गहनों,डीआरबी कटर,पीकअप आदि के साथ गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया।एसएचओ अनिलचन्द्र तिवारी एवं एसओजी प्रभारी अमित मिश्रा हड़हुआगांव के पास गस्त के दौरान क्षेत्र में हो रही चोरियों को लेकर चर्चा कर रहे थे।तभी दोहरीघाट की तरफ से दो मोटरसाइकिलों पर चार लोग आते दिखाई दिए।संदिग्ध दिखने पर रोकने पर और पुलिस को देखकर हड़बड़ाहट में गिर गए।उनमे से एक ने पुलिस टीम पर कट्टा से फायर कर दिया।पुलिस सजगता दिखाते बच गयी।कोतवाल अनिलचन्द्र तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार सुरज कुमार निवासी हरदौली घोसी तथा रविशंकर निवासी चिउटी डाड़ के पास से दो अवैध तमंचा बरामद हुआ।साथ ही चारो में से पकड़े गए नीरज निवासी कोरौली दोहरीघाट एवं अंकित वर्मा कस्बा दोहरीघाट के साथ सभी के पास से एक दर्जन से अधिक सोने चादी के आभूषण बरामद हुआ।पूछताछ करने पर बताया कि चोरी का आभूषण दोहरीघाट के सुनार दिनेश वर्मा एवं किशोर वर्मा को बेचते थे।बताया कि चारों दूर की चोरियां पिकअप से करते थे।पूछताछ में सभी ने बताया कि क्षेत्र के अमिला थानीदास, मोहम्मद पुर हसनपुर,सियरहि आदि स्थानों पर चोरी कर चुके है।कोतवाली पुलिस गिरफ्तार छः मुल्जिमों को चोरी के नगद रु 25हजार एवं 10लाख रुपए मूल्य के एकदर्जन से अधिक सोने चादी के गहनों, पीकअप,जनरेटर के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।