आजमगढ़:छात्रा से छेड़खानी करने वालें दो अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट अशहद शेख
आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने छात्रा से छेड़खानी करने वालें 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादिनी कोचिंग पढकर आटो से अपने घर आ रही थी कि रास्ते मे 02 बाइक सवार लडके भद्दी-भद्दी गाली देते हुए भाग गये, तथा अजमतगढ़ पहुचने पर दोनो लडके मेरा मोबाइल नम्बर मागने लगे तथा मना करने पर जबरजस्ती करते हुये छेड़ने लगे उक्त लडको का नाम 1.अशोक चौहान पुत्र मिता चौहान पता मेघई खास, 2. प्रदुमन राजभर है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 128/2024 धारा 323/504/354(ख) बनाम 1.अशोक चौहान पुत्र मिता चौहान पता मेघई खास थाना जीयनपुर आजमगढ़, व 2.प्रदुम्मन राजभर पुत्र अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अनिल कुमार सिंह द्वारा जा रही है।
दौराने विवेचना धारा 506/354-डी भादवि की बढ़ोतरी की गयी तथा अभियुक्त प्रदुमन राजभर पुत्र बालमुकुन्द राजभर नि0ग्राम जमीन मेघई नरैना थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ का नाम प्रकाश मे आया। शुक्रवार को उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों 1.अशोक चौहान पुत्र मिता चौहन ग्राम मेघई खास थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 22 वर्ष, व 2. प्रदुमन राजभर पुत्र बालमुकुन्द राजभर नि0ग्राम जमीन मेघई नरैना थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 20 वर्ष को अशोक चौहान के घर ग्राम मेघई से समय करीब 09:20 बजे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।