नग्नावस्था में कार में चढ़कर रील बनाते युवक का वीडियो वायरल,पुलिस ने मामले को लिया जांच में
Video of a naked man making a reel in a car goes viral, police takes up the matter for investigation
जबलपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमे एक युवक नग्नावस्था में कार में ऊपर चढ़कर रील बनवाते हुए नजर आ रहा है।जहा बीच सड़क में इस तरह का वीडियो बनाए जाने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ उसको लेकर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है।वही वायरल वीडियो माढ़ोताल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।जिसके बाद माढ़ोताल थाना पुलिस के द्वारा उक्त वीडियो के आधार पर युवक की तलाश करने में जुटी हुई है।जहा एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है की वीडियो माढ़ोताल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।जहा युवक की तलाश कर उंसके विरुध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट