जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
Azamgarh: District Sugarcane Officer did a surprise inspection of sugarcane purchasing centers
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़:स्थानीय क्षेत्र में संचालित गन्ना क्रय केंद्र अतरौलिया, पकड़डीहा, मदियापार आदि गन्ना क्रय केंद्रों का आज जिला गन्ना अधिकारी महेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान गन्ना क्रय केंद्रों पर दुर्व्यवस्था के चलते काफी नाराजगी जाहिर की। अतरौलिया बी पर निरीक्षण के लिए पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि किसी किसान द्वारा इस गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली की शिकायत ऑनलाइन कराई गई थी इसके संदर्भ में यहां आया हूं हालांकि जिस किसान ने शिकायत की थी उनसे बातचीत के दौरान पता चला कि केंद्र गन्ना के जाम के चलते उन्होंने इस तरह की शिकायत किया है उपस्थित दर्जनों किसानों से इस विषय में बातचीत करने पर भी पता चला कि कोई गन्ना की घटतौली नहीं हो रही है किसान बिना समिति पर्ची प्राप्त किए हि गन्ना लाकर केंद्र पर खड़ा कर दे रहे हैं जिससे जहां जाम लग रहा है तो वही ट्रालियों पर गन्ना सूख भी रहा है। गेहूं की बुवाई के लिए किसान अपने गन्ने की कटाई तेज कर रहे हैं हालांकि केंद्र पर जाम एवं गन्ने की समुचित ढुलाई नहीं होने को लेकर उन्होंने ट्रांसपोर्टर को सख्त हिदायत दिया। उन्होंने किसानों से कहा कि मिल को साफ सुथरी एवं ताजा गन्ना की आपूर्ति करें और किसान अपने ही समिति पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करें जिससे उनका बेसिक कोटा बढ़ेगा अच्छी गन्ना की आपूर्ति पर चीनी मिल की रिकवरी भी बढ़ेगी उन्होंने चीनी मिल में फोन पर बात कर जिस किसानों का कोड चीनी मिल द्वारा लाक किया गया है उसे तुरंत खुलवाने का निर्देश दिया गया उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर उन्हें तुरंत सूचित करें ।अति शीघ्र ही उनकी समस्या निस्तारित कराई जाएगी। इस दौरान किसान सुभाष वर्मा ,जोगिंदर वर्मा ,विपिन सिंह, रवींद्र वर्मा, वेद प्रकाश सिंह, रवि यादव ,प्रभाकर सिंह, शिवम वर्मा, राजू सिंह, दीपक वर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहे।