युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वच्छता ही सेवा है का हुआ आयोजन
विनय मिश्र,जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। मेरा युवा भारत देवरिया युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के निमित्त बृहद स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज ने किया गया स्वच्छता सेवा अभियान वह संबोधित करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरविंद कुमार पांडे ने कहा कि इस वर्ष के अभियान का मुख्य विषय स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता है। जो यह संदेश देता है कि स्वच्छता न केवल एक आदत होनी चाहिए बल्कि हमारे संस्कारों और आचरण में भी स्वच्छता का समावेश होना चाहिए।