सात नवम्बर को घोसी पावर हाउस घोसी पर सम्भव कैम्प का आयोजन होगा।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।मऊ।घोसी नगर से सटे विद्युत उपकेंद् पर 7 नवम्बर को ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर सम्भव कार्यक्रम के तहत आयोजित कैम्प का आयोजन होगा।उक्त संबंध मे जानकारी देते हुए एसडीओ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील है कि कल दिनांक 07-11-2024 को दिन गुरुवार को संभव कैंप में पहुँच कर अपनी बिजली समस्याओं का समाधान करा ले। इस कैंप में बिल संशोधन लोड बढ़ाना मीटर लगवाना यदि मीटर पोस्ट नहीं है तो पोस्ट करना आदि कार्यों का निस्तारण किया जाएगा इस काम में अधिशाषी अभियंता , उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता, मीटर विभाग जे ई एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।