सांसद ने लोकसभा में उठाया मौसम आधारित फसल बीमा योजना का मुद्दा,केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा ज्ञानेश्वर जी किसान हितेषी जल्द किसानों को मिलेगी खुशखबरी
MP raised the issue of weather based crop insurance scheme in Lok Sabha, Union Agriculture Minister Shivraj Singh said that Dnyaneshwar ji is farmer friendly, farmers will get good news soon
बुरहानपुर। मंगलवार को खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने लोकसभा में एक बार फिर संसदीय क्षेत्र में मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू करने की मांग को पुरजोर तरीके से सदन में उठाया। केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ज्ञानेश्वर पाटील जी किसान हितेषी सदस्य है। किसानो के कल्याण के लिए सदैव कार्य करते रहते हैं। मौसम आधारित फसल बीमा योजना राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार लागू करती है। ज्ञानेश्वर जी के साथ में स्वयं राज्य सरकार से चर्चा करूंगा और किसान भाइयों को विश्वास दिलाता हु कि जल्द ही मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की जायेगी।
किसानों को हर साल हो रहा नुकसान
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने तारांकित प्रश्न में बताया कि मध्य प्रदेश में मेरे संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक केला फसल का उत्पादन किसान करते हैं। खंडवा संसदीय क्षेत्र में लगभग 60 हज़ार एकड़ में केला फसल का उत्पादन होता हैं। गत वर्ष भी 3 बार तेज हवा-आंधी और बारिश के चलते केला उत्पादकों की करोड़ों की खड़ी फसल तबाह हो गई थी। मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई या नहीं? फसल नुकसानी के भुगतान में कितना समय लगता है। इस प्रश्न का उत्तर देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और उस में बागवानी फसल के लिए मौसम आधारित फसल बीमा योजना राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार लागू करती है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी कर्मठ व गतिशील मुख्यमंत्री है। मध्य