आजमगढ़:कांग्रेस पार्टी ने जगजीवन राम की पुण्य तिथि के उपलक्ष में किया,सहभोज का आयोजन
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़
आज़मगढ़ | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय राय जी के निर्देशानुसार स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर चलाए जा रहे दलित बस्तियों में सहभोज और श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अनुसार शहर कांग्रेस कमेटी आज़मगढ़ ने गुलामी का पूरा दलित बस्ती में शहर सचिव श्री बालचंद राम जी के आवास पर सहभोज एवं श्रद्धांजलि के कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस आयोजन में सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. बाबू जगजीवन राम जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और और बुद्धिजीवियों ने बाबूजी के जीवन पर प्रकाश डाला इसके बाद सभी ने एक साथ जमीन में बैठकर भोजन ग्रहण किया भोजन ग्रहण करने वाले में सभी जाति धर्म मजहब के लोग उपस्थित रहे शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने कहा की 1922 में आरा टाउन स्कूल में दाखिला लिया। यहीं पर उन्हें पहली बार जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ा, फिर भी वे इससे अडिग रहे। इस स्कूल में एक घटना सामने आई स्कूल में दो पानी के बर्तन रखने की परंपरा थी, एक हिंदुओं के लिए और दूसरा मुसलमानों के लिए। जगजीवन ने हिंदू बर्तन से पानी पिया और क्योंकि वह अछूत वर्ग से थे, इस मामले की सूचना प्रिंसिपल को दी गई, जिन्होंने स्कूल में दलितों के लिए तीसरा बर्तन रख दिया । जगजीवन जी ने विरोध में इस बर्तन को दो बार तोड़ा, जब तक कि प्रिंसिपल ने तीसरा बर्तन रखने के खिलाफ फैसला नहीं किया जगजीवन राम जी जातिवाद और छूआछूत के धुर विरोधी थे इसीलिये सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि समाज मे संदेश दिया जा सके की हम सभी इंसान है और हममे कोई भेद नहीं है जो भी घटनाए दलितों के प्रति देखने को मिलती है वह एक दिमागी कोढ़ है उससे लोगों को दूर रहना चाहिए और ऐसी गंदगी ख़त्म करने के लिए इस तरह का आयोजन होना चाहिये ताकि समाज मे एक संदेश जाए हम सब एक हैं!
श्रद्धांजलि सभा एवं सहभोज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री मुन्नू यादव(सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी) मिर्ज़ा शान आलम बेग( पुर्व विधानसभा प्रत्याशी गोपालपुर) ,बालचंद चैहान, रेयाज़ुल हसन (शहर महासचिव), गोविंद शर्मा (शहर महासचिव), शीला भारती (जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस), देवी प्रसाद पांडेय (शहर सचिव),बालचंद राम (शहर सचिव), प्रमोद यादव (ब्लॉक अध्यक्ष पल्हनी) प्रेमा चैहान,शंभू शास्त्री,मीना देवी,मोहम्मद असलम, मोहम्मद मिनहाज,मोहम्मद अफ़सार, प्रकाश गौतम, रवी गौतम, यशराज, राजवंश आदि लोग मौजूद रहे!