सड़क किनारे खड़े होकर राहगीरों को अश्लील इशारा करने के आरोप मे दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार

Three people including two women were arrested for standing on the roadside and making obscene gestures to passersby

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख

घोसी मऊ।
घोसी/मऊ। रायलखंसी थाना क्षेत्र के गालिबपुर के पास शुक्रवार की देर शाम सड़क किनारे खड़े होकर आने जाने वाले राहगीरों को अश्लील इशारे और हरकतें करने के आरोप में पुलिस ने एक पुरुष और दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर सम्बन्धित धाराओ मे चालान कर दिया।दर्ज एफ आई आर के अनुसार शुक्रवार को एसआई केशर यादव महिला इस आई अंशी शुक्ला, महिला आरक्षी क्रीति आदि टीम के साथ गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि गालिबपुर में जयश्रीराम क्लिनिक के पास सड़क किनारे एक पुरुष और दो महिलाएं खड़ी होकर राहगीरों को अश्लील इशारे करते हुए बुला रही हैं। सरेराह अश्लील हरकतें करने के चलते आसपास के लोग भी परेशान हो गए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। जहां से डा चंद्रभान निवासी भीटी, सरिता निवासी चोरपा खुर्द एवं डिंपल निवासी देवली सलामतपुर कसीमाबाद तीनों को पकड़ लिया और थाने लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button