घोसी तहसील सभागार में सीआरओ की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
Sampoorna Samadhan Diwas was organized under the chairmanship of CRO in Ghosi Tehsil Auditorium
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख
घोसी मऊ।
घोसी।घोसी तहसील के सभागार में शनिवार को मुख्य राजस्व अधिकारी मदन कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण
समाधान दिवस सम्पन्न हुआ । जिसमें कुल 33 लोगों ने अपनी समस्याएं सीआरओ के साथ ही एसडीएम अभिषेक गोस्वामी के समक्ष प्रस्तुत की।मात्र तीन ही समस्याओं का समाधान हो सका ।शेष संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दी गई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में किसानो ने फार्ममर रजिस्ट्री में आधार कार्ड मे दर्ज नाम और खतौनी मे दर्ज नाम मे थोड़ा भी अंतर होने पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाय। अन्यथा हम लोगों की सम्मान निधि में रुकावट आयेगी। अधिकांश मामले अतिक्रमण, राशन कॉर्ड, अवैध कब्जे आदि से संबंधित रही।
एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने समस्त राजस्व निरीक्षकों को जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में निर्देशित किया कि धारा 24 के तहत सीमांकन, विभाजन के वादों में कुरा फांट, निर्विवाद वरासत, पात्र व्यक्तियों में भूमि आवंटन की कार्यवाही, अंश विभाजन, घरौनी का कार्य तेजी से करें। आम जनता का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर सीआरओ मदन कुमार, एसडीएम अभिषेक गोस्वामी
,तहसीलदार शैलेन्द्र चंद्र सिंह , नायब तहसीलदार निशांत मिश्र, बाल गोविंद राम, मतीन खान,आत्माराम, प्रभारी राजस्व लिपिक रितेश कुमार सिंह, स्टोनो विपिन कुमार, पंकज चौहान आदि उपस्थित रहे।