बन्द पड़े मकान का ताला तोड़ कर चोरो ने लाखों के गहने नगदी पर हाथ साफ किया। मौके पर पहुँची पुलिस जाच में जुटी। पुत्री ने कोतवाली में दिया तहरीर

Thieves broke the lock of a closed house and stole jewellery and cash worth lakhs. Police reached the spot and started investigation. Daughter lodged a complaint in the police station

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख

घोसी मऊ।
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के मोहम्मदपुर हसनपुर में डा अशोक सिंह के बन्द पड़े मकान में अज्ञात चोरो द्वारा गेट के साथ अन्य तालों को तोड़ कर आलमारी आदि में रखे सोने के हार, मांग टीका, झाला,नथुनी, आदि आभूषणों के साथ कुछ नगद एवं सीसीटीवी, डी वी आर आदि को चुरा ले गए। घटना के समय डा अशोक सिंह का परिवार अपनी बीमार माता को देखने हापुड़ गया हुआ था।
कोतवाली में डा अशोक सिंह की निवासी लाडपुर निवासी पुत्री अरुनधती सिंह द्वारा दिये गये तहरीर के अनुसार उसके पिता डा अशोक सिंह परिवार के साथ बीमार माता को देखने 27 जनवरी को घर में ताला बन्द कर हापुड़ चले गए थे।1/2 फरवरी को अज्ञात चोरो द्वारा घर के गेट का ताला तोड़ने के साथ चार कमरो के ताला तोड़ ने के साथ आलमारी का भी ताला तोड़ कर उसमे रखे सोने की चारचूड़ी, हार, नथुनी, मांगटीका, नथिया,झाला, मंगल सूत्र,जोधाअंगूठी, लम्बीअंगूठी, चार, पांच जोड़ी पायल आदि के साथ कुछ नगद, सीसीटीवी, डी वी आर आदि को चुरा ले गए। पिता के घर चोरी की सूचना पाकर रविवार की सुबह गाव आकर तहरीर दे रही हूँ। कोतवाली पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुँच कर स्थल निरीक्षण करने के साथ जाच में जुट गयी।कोतवाल मनोज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button