घोसी के प्रथम चेयरमैन रहे समाजसेवी एवं उद्योगपति रहे स्व जयप्रकाश मिश्रा लल्लू बाबू को प्रथम पुण्य तिथि पर समारोह आयोजित कर श्रधा से याद किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी एन द्विवेदी, भाजपा नेता सुनील गुप्ता के साथ एक दर्जन से अधिक लोगों को बुके, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया
Late Shri Jaiprakash Mishra Lallu Babu, social worker and industrialist who was the first chairman of Ghosi, was remembered with reverence by organizing a ceremony on his first death anniversary. Chief guest of the program P N Dwivedi, BJP leader Sunil Gupta along with more than a dozen people were honored by presenting bouquets, shawls and mementos.
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख
घोसी मऊ।
घोसी। मऊ। घोसी नगर के प्रथम नगर अध्यक्ष रहे, समाजसेवी स्व जयप्रकाश मिश्रा की प्रथमपुण्य तिथि पर घोसी नगर के पकड़ी मोड़ स्थित जेपी प्रतिष्ठान पर भव्य समारोह आयोजित कर सैकड़ों लोगों ने उनको पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित किया।
आयोजित मेडिकल कैम्प में उपस्थिति डाक्टरों ने बड़ी संख्या में मरीजो का परीक्षण किया। साथ ही निहशुल्क दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर जहाँ मुक्तिधाम दोहरीघाट को जेपी फाउंडेशन द्वारा रू 25 हजार की सहायता गुलाब गुप्ता को मुख्य अतिथि पी एन द्विवेदी एवं पद्मा मिश्रा द्वारा दिया गया।
मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त पी एन द्विवेदी ने स्व जयप्रकाश मिश्रा को याद कर कहा कि उनके सुपुत्र शैलेंद्रमिश्रा एवं अभिषेकमिश्रा के द्वारा पितृ पर्व का आयोजन बहुत ही सराहनीय कार्य है।जेपी मिश्रा ने अपने दोनों पुत्रो को जो संस्कार दिया है वह इनको सुपुत्र बना दिया है। जयप्रकाश मिश्रा पुरा जीवन समाज के लिए समर्पित रहा। सबके हित के लिए सदैव तत्पर रहते थे। ऐसे हुतात्मा के कार्यक्रम में आकर अपने को धन्य मान रहा हूँ। पितृ पर्व पर 11 वरिष्ठ युगल को उनके किये कार्य के लिए सम्मानित होने का कार्यक्रम बहुत ही मन को हर्षित करने वाला रहा। माता पिता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। आज माता पिता के कथा कहने की जरूरत है। माता पिता की पुण्यतिथि पर एक या दो बुजुर्ग का सम्मान हो। इस से एक सार्थक संदेश जायेगा।कार्यक्रम को प्रमुखरूप से भाजपा प्रवक्ता आनंददुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष नुपूरअग्रवाल, महामंत्री सुनील गुप्ता, मोहित पांडेय, पूर्व प्रधनाचार्य उमेशचंद्रपांडेय आदि ने भी जेपी मिश्रा को श्रधांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में आयोजित मेडिकल कैम्प में डा एचके पंकज, डा एचएन सिंह, डा क्षितिज आदित्य, डा संजय वर्मा,आदि डाक्टरों ने अपनी सेवाएं देकर सैकड़ो लोगों को लाभांवित किया। सम्मानित होने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष नुपूर अग्रवाल, प्रदीप सिंह, घोसी नगर अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, आनंद दुबे, गुलाब गुप्ता आदि रहे।संचालन पत्रकार राजेश श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर परआंनद दुबे, नुपूर अग्रवाल, सपा विधायक सुधाकर सिंह, पूर्व विधायक उमेश पांडेय,सुनील गुप्ता,निःस्वार्थ सेवा के लिए मुक्तिधाम के गुलाब गुप्ता, मुन्ना गुप्ता,के साथ रामायण परिवार, आई एम ए के डाक्टरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख अद्याशंकर मिश्रा,पद्मा मिश्रा, विमला मिश्रा, शैलेंद्रमिश्रा, अभिषेक मिश्रा, सुधाकरसिंह, उमेशचंद्र पांडेय, साधुयादव, देवप्रकाश राय, घोसी तहसील बार अध्यक्ष अनिल मिश्रा आदि उपस्थिति रहे। सब के प्रति स्वागत एवं आभारज्ञापन दोनों पुत्रो एस के मिश्रा, अभिषेक मिश्रा ने किया।