आजमगढ़ में गोकशी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,मझगांवा गांव के पास पिकअप को छोड़कर भागे थे
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र में गोकशी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, मझगांवा गांव के पास पिकअप को छोड़कर भागे थे । स्थानीय थाना क्षेत्र के मझगांवा गांव के पास पिछले महीने सड़क के किनारे पिकअप पर मृत अवस्था में मवेशी को छोड़कर भागने वाले में से एक को पुलिस ने चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,स्थानीय थाना क्षेत्र के 8 जून को मझगांवा गांव हाईवे पर चालक व खलासी सड़क के किनारे पिकअप खड़ा करके गाड़ी को बना रहे थे वही गांव वालों के शक के आधार पर पिकअप में देखने पर मृत अवस्था में चार मवेशी पड़ी हुई थी जिसमें आठ मवेशी थे वही चार मृत अवस्था में और घायल अवस्था में थे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस को देख वाहन को चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गए वही उप निरीक्षक घनश्याम यादव ने मृत मवेशी का अंतिम संस्कार किया था। जिसके संबंध में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था ।विवेचना के क्रम में मुकदमा मे अभियुक्तों शबील अहमद पुत्र स्व0 रियाज अहमद नि0 रोवा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ , विनोद वर्नवाल पुत्र प्रकाश वर्नवाल नि0 सनिचर बाजार फूलपुर आजमगढ़ ,मो0 जीशान पुत्र सहाबुद्दीन नि0 जमदहा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश मे आया। वही मो0 जीशान पुत्र सहाबुद्दीन नि0 जमदहा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर रविवार को पुलिस ने चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया