अजनुप ग्राम पंचायत के पुर्व सरपंच पर प्राणघातक हमले में दोनो पांव टूटे अस्पताल में ईलाज जारी
In a fatal attack on the former Sarpanch of Ajanup Gram Panchayat, both his legs were broken and his treatment is going on in the hospital
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
ठाणे – कसारा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बदले कि भावना को लेकर अजनुप ग्रामपंचायत के पुर्व सरपंच की कार रास्ते में रोककर अज्ञात हमलावरों व्दारा प्राणघातक हमला करके पुर्व सरपंच कदम उघडे़ का दोनो पाव बुरी तरह जख्मी करके घायल कर दिया। और उनके कार पर भी हमला कलके कार का कांच तोड़ डाला।घायल पुर्व उप सरपंच को आनन फानन में उन्हें कल्याण के निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। कसारा पुलिस स्टेशन में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक गावित ने बताया कि हमला वरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुशार अजनुप ग्रामपंचायत के पुर्व सरपंच अपने काम के लिये अपनी कार से अकेले जा रहे थे कि सूबह २जनवरी के दिन गायधरा गांव के पास कुछ अज्ञात हमलावरों नें उनकी कार रोक कर इस घटना को अंजाम दिया है। शहापूर के नििजी अस्पताल में उनको ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने बताया कि उनकी दोनो टांग टूट गई है। और अब उनको ईलाजके लिये कल्याण के निजी अस्पताल लेजाकर ईलाज कराया जारहा है।