ब्रेकिंग आजमगढ़:अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने वाला युवक हुआ गिरफ्तार,जनता की सक्रियता और पुलिस की तत्परता ने बचाया क्षेत्र मे होने से दंगा
Breaking Azamgarh: The youth who broke Ambedkar's statue was arrested, public's activism and police's promptness prevented riots from taking place in the area
क्षेत्र में दंगा फैलाने की साजिश हुई बेकार
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदल गांव के हरिजन बस्ती में बीती रात एक अराजक तत्व द्वारा अंबेडकर जी की प्रतिमा को तोड़ा जा रहा था इसी बीच गांव के कुछ बच्चे भोजन करके टहल रहे थे जो प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करते हुए देख लिए और वह दौड़कर अपने मोहल्ले में आकर लोगों से बताएं इसके बाद लोग अलर्ट होकर अंबेडकर जी के प्रतिमा को तोड़ने वाले वाले व्यक्ति की पहले तो छुपकर वीडियो बनाया इसके बाद उसे पकड़ने के लिए दौड़ा लिया लोगों को अपनी तरफ आता देख बाबा की प्रतिमा तोड़ने वाला अराजक तत्व मोउके से कूद कर फरार हो गया। लोगोन् ने इसकी सूचना बिलरियागंज थाने को दी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विनय कुमार सिंह मय फोर्स के साथ तथा अपने अन्य सहयोगी थानों को भी लेकर मौके पर पहुंचे और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर थाने लाये।तथा रात मे ही छतिग्रस्त बाबा साहेब की प्रतिमा को पुनः बनवाया।पकड़े गये आरोपित ब्यक्ति का नाम विपिन विश्व कर्मा पुत्र शंकर विश्वकर्मा बताया गया है। इस संबंध मे बिलरियागंज थानाध्य्छ् का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी होगयीहै अग्रिम कार्यवाई चल रही है।