Mau news:घोसी पुलिस ने दो अवैध असलहों के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
घोसी कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार दोनो युवक।
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी।स्थानीय कोतवाली के वरिष्ठ एसआई संतोष यादव एवं बोझी चौकीप्रभारी कमला प्रसाद ने क्षेत्र के बड़राव ब्लाक के समीप स्थित दुर्गा मंदिर के पास से शनिवार की भोर में दो युवकों को अवैध असलहें के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय को चालान कर दिया।
घोसी कोतवाली वरिष्ठ एसआई संतोष यादव को मुखबीर से सूचना मिली कि बढ़राव दुर्गा मंदिर के पास दो युवक असलहों के साथ किसी बारदात के लिए खड़े है।इस पर उन्होंने ने बोझी पुलिस चौकी के प्रभारी कमला प्रसाद के साथ शनिवार की भोर में लगभग तीन बजे बड़राव स्थितदुर्गा मंदिर के पास से मऊ जनपद के पीलियामहमूद पुर निवासी निखिल राय पुत्र रामदरश राय को एक 32बोरपिस्टल, जिंदा कारतूस,मोबाइल एवं मुहम्मदाबाद थाने क्षेत्र के टिपककाबाद निवासी प्रियांशु यादव पुत्र श्रवण यादव को 12 बोर का एक तमंचा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर दोनों ही युवकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय को चालान कर दिया।