विस्तारित क्षेत्र पलिया पचौहा मे, नगरी झील पोखरा तालाब का होगा सुंदरीकरण

In the extended area of ​​Palia Pachauha, urban lake and pond will be beautified

विनय मिश्र जिला संवाददाता
देवरिया।
बरहज ,देवरिया। उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा विकास के नए आयाम को लिखते हुए नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नगर पालिका परिषद गौरा बरहज के विस्तारित क्षेत्र पलिया पचौहा मे, नगरी झील पोखरा तालाब के संरक्षण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए स्वीकृत किए गए हैं नंदकिशोर के मकान के पास पोखरी पर सीधी तथा इंटरलॉकिंग निर्माण एवं पोखर का सुंदरीकरण कार्य नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा है मौके पर यथा स्थिति देखकर जल निकासी के लिए अपार अभियंता को समुचित व्यवस्था करने के लिए आवेशित किया गया है यथाशीघ्र सुंदरीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिससे उसे वार्ड की जनता को जल निकासी की व्यवस्था की जा सके यह जानकारी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी श्रीमती निरुपमा प्रताप ने देते हुए बताया कि विस्तारित नगरीय क्षेत्र में विकास कार्य का खाता तैयार किया जा रहा है जिसके माध्यम से विकास कार्य कराए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button