घोसी तहसील के सभागार मे कार्यक्रम आयोजित कर तीन राजस्व निरीक्षकों को दी गयी विदाई। लोग हुए भाऊक

घोसी तहसील के सभागार मे कार्यक्रम आयोजित कर तीन राजस्व निरीक्षकों को दी गयी विदाई। लोग हुए भाऊक

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख

घोसी मऊ।
घोसी। मऊ। घोसी तहसील के सभागार मे शुक्रवार को एसडीएम न्यायिक राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता मे विदाई समारोह आयोजित कर दो राजस्व निरीक्षकों के सेवानिवृत होने एवं एक के प्रमोशन पर उनको अंगवस्त्र, उपहार आदि देकर सम्मानित किया गया। सभी लोगों ने उनके कार्य एवं व्यवहार को बहुत ही सराहनीय बताया।सेवानिवृत हुए राजस्व निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, बालगोविंद के साथ अवनिंद्र पांडेय के नायब तहसिलदार बनने पर अंग वस्त्र, उपहार दे कर सम्मानित किया गया।
एसडीएम न्यायिक राजेश अग्रवाल ने कहा कि कर्मचारी कभी सेवानिवृत नहीं होता। पहले वह विभाग की सेवा में लगा रहता है।सेवानिवृत होने के बाद वह समाज, परिवार को अपने ज्ञान से लाभांवित करता रहता है। आप अपने अनुभव से देश, समाज की सेवा में लगे रहे। पांडेय जी पदोन्त के बाद जहा रहे सरकार के निर्देशन में लोगों का कल्याण करते रहे।लेखपाल संघ के अध्यक्ष अरविंद पांडेय एवं अगस्त राजभर ने कहा कि आप सरकार और जनता की सेवा के बाद परिवार को अधिक से अधिक समय देकर गाव के लोगों जागरूक करते रहे। लोगों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।इस अवसर पर अरविन्द कुमार पाण्डेय, पारसनाथ, विजय सिंह, अगस्त राजभर, चन्द्रमा यादव,रवि कुमार,सुधाकर, रितेश सिंह, सुधाकर, संजय दुबे,हेमंत सोनकर,शरद यादव,रामिश रजा आदि उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button