लखनऊ में जमीन दिलाने के नाम पर रिश्तेदार ने दिया धोख़ा, हड़पे रुपये
Relative cheated in the name of getting land in Lucknow, robbed money
अशोक श्रीवास्तव, संवाददाता।
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश एवं कोतवाली क्षेत्र के इब्रहिमाबाद निवासी गौरीशंकर की तहरीर पर जमीन दिलाने के नाम पर छल कर बीस लाख रुपये हड़पने के आरोप में रिस्तेदार सहित दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।दर्ज मुकदमे के अनुसार क्षेत्र के इब्रहिमाबाद निवासी गौरीशंकर जो की पश्चिमी बंगाल से नौकरी के बाद सेवानिवृत होकर गाव में रहते थे। इनको जमीन की आवश्यकता थी। इनके घर सगा रिश्तेदार बाबूलाल निवासी नदऊरा जियनपुर आज़मगढ़ बराबर आता रहता था। उसने गौरीशंकर को विश्वास दिया की मेरा परिचित रामअशीष यादव निवासी बनौरा मयंक पट्टी जियनपुर आज़मगढ़ आप को लखनऊ में अच्छी जमीन दिला देगा। यही नही 2019 मे बाबूलाल, रामअशीष यादव को इब्रहिमाबाद लेकर आया और मुझसे परिचय कराया।बात चित के दौरान मैंने कहा कि पहले जमीन दिखाइये पसंद आने पर नगद की जगह बैंक खाते में रुपए दुगा। जिसपर दोनों मुझे लखनऊ लेजा कर जमीन दिखाया। जो मुझे पसंद आ गयी। रिश्तेदार एवं रामअशीष यादव के कहने पर विश्वास कर उनके लखनऊ स्थित बैंक खाता मे अपने भाटपाडा चौबीसपरगना पश्चिमी बंगाल के बैंक खाता से 16/12/2019 को दस लाख, 30/12/2019 को छ लाख तथा 21/1/2020 को चार लाख कुल बीस लाख जमा कर दिया। जब जमीन की रजिस्ट्री करने को दबाव बनाया तो दूसरी जमीन की रजिस्ट्री की बात करने लगे। मना करने पर दोनों गाली गलौज कर धमकी देते हुए भगा दिया। पुलिस को तहरीर देने पर कोई कार्यवाही न होने पर न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। घोसी कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।