Mumbai news:मरोल में धूमधाम से मनाया गया ईद मिलाद उन नबी का त्योहार
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
ईद मिलाद उन नबी पर्व का त्यौहार ख्वाजा गरीब नवाज नियाज कमिटी द्वारा मरोल मे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जुलूस निकाले गए मस्जिद और मदरसों में नमाज पड़ी गई।
ख्वाजा गरीब नवाज नियाज कमिटी ने शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया। ये त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने की 12वीं तारीख को पड़ता है। मान्यताओं के अनुसार रबी अव्वल की 12वीं तारीख को ही मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसीलिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं।ईद मिलाद उन नबी के मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज कमिटी के सदर सलीम मापखान रुहुल अमीन मौलाना अमानउल्लाह व मुकरर्म शेख व जुलूस का शहीद भगत सिंह विचार मंच के चेयरमेन साहेब सिंह संधू व सरबजीत सिंह संधू ने स्वागत किया।