आजमगढ़:गंभीरपुर पुलिस ने साइबर फ्रॉड हुए 55600 पीड़ित को कराया वापस

Azamgarh: Gambhirpur police got Rs 55600 back to the victim of cyber fraud

रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद

बिंद्रा बाजार/आजमगढ़। गंभीरपुर थानाध्यक्ष बसंत लाल के नेतृत्व में साइबर हेल्प डेस्क टीम के उप निरीक्षक विपिन कुमार द्विवेदी व कंप्यूटर ऑपरेटर कुलदीप कुमार गुप्ता, का०शोयब खान व महिला आरक्षी रोशनी सिंह ने साइबर फ्रॉड हुए 55600 पीड़ित महताब को वापस कराया। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावां रायपुर गांव निवासी महताब आलम पुत्र फकरे आलम के खाते से बिना जानकारी हुए 55600 का 3 अगस्त 2024 को फ्रॉड हो गया था पीड़ित द्वारा  गंभीरपुर पुलिस को दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र पर शिकायत दर्ज करके साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उप निरीक्षक विपिन कुमार द्विवेदी जांच में जुट गए थे। शुक्रवार को पीड़ित महताब आलम को  गंभीरपुर पुलिस ने फ्रॉड हुए 55600 को वापस करवाया।

Related Articles

Back to top button