Kushinagar news:पूर्व सांसद ने किया कान्हा चैरिटेबल ब्लड बैंक का उद्घाटन
रिपोर्ट:मसरुर रिजवी
कुशीनगर: पडरौना नगर के आवास विकास कॉलोनी,में कान्हा चैरिटेबल ब्लड बैंक के उद्घाटन पर पूर्व सांसद बालेश्वर यादव ने किया।उद्घाटन के बाद सांसद श्री यादव ने कहा कि रक्त की एक-एक बूंद जीवन दायिनी होती है। रक्तदान मानवीय दृष्टिकोण से सबसे बड़ा दान है।विशिष्ट अतिथि सीएमओ कुशीनगर सुरेश पटरिया ने कहा की 24 घंटे ब्लड सेंटर से जरूरतमंदों को रक्त दिए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा की कोई भी डेंगू का मरीज जिसका प्लेटलेट कम हो वह ब्लड डोनेशन के बदले कान्हा ब्लड बैंक से नि: शुल्क प्लेटलेट प्राप्त कर सकता है इस मौके पर पूर्व विधान परिषद सदस्य राम अवध यादव पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती,पूर्व विधायक प्रत्यासी विजेन्द्र पाल यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिक्रमा यादव ,पूर्व विधान परिषद सदस्य राम अवध यादव,पूर्व प्रमुख शिवशंकर यादव,युवा नेता श्रीनिवास यादव पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष कैलाश प्रवीन शुक्ला,आलोक सिंह, गोलू मद्धेशिया,रामेश्वर सिंह,रामसूरत शर्मा, रवि यादव, उपस्थित रहे।इन्होंने किया रक्तदान
कान्हा चैरिटेबल ब्लड सेंटर स्थापना पर सपा जिला अध्यक्ष सुक्रुल्लाह अंसारी समाजसेवी रवि यादव,दिनेश यादव, जेपी मद्धेशिया, डिंपल, सन्नी यादव
आदि दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया।