बुरहानपुर:1956 से विराजमान से श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर महाशिवरात्रि पर रहता है भक्तो का ताता
रिपोर्ट:रूपेश वर्मा
बुरहानपुर लालबाग मिलचाल में 1956 से विराजमान श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर जो की योगी अत्राईनाथा गुरु जी के द्वारा स्थापना की गई थी जो यहां के रहवहियो के लिए वरदान है खास कर महिलाओं द्वारा हर रोज सुबह शाम पूजा अर्चना की जाती है
मंदिर पुराना होने से बहुत से भक्तगण पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना भी पूरी करते है
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यहा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यज्ञ हवन पूजा अर्चना कर अंगूर का प्रसाद वितरण कीया गया मंदिर में दर्शन के लिए दूर दूर से भक्त गण आते हैं दर्शन के लिए आए अपने परिवार के साथ एक छोटे बाल स्वरूप शिव जी ने कई लोगो को अपनी ओर आकर्षित किया
आज भी मंदिर में अखंड धुना जल रहा है
योगी अत्राईनाथा गुरु जी के कर कमलों द्वारा अखंड धुना का निर्माण सन 1947 में किया गया था जो आज भी जल रहा है जिसमे सुबह शाम घी, गुड़,लोभान की आहुति दी जाती हैं
मंदिर की देख भाल पुजारी और पंकज पवार , किसन वर्मा, कपिल, मोरे काका आदि मंदिर सदस्य द्वारा की जाती हैं।