थाना गड़वार पुलिस द्वारा चोरी से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुई 01 अदद मोटर साइकिल बरामद?
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
*पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया देव रंजन वर्मा* द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित/फरार अभियुक्तों/वारण्टियीं अभियुक्तों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बलिया के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19.06.2024 को उ0नि0 सन्हैया यादव मय हमराह का0 चन्द्रशेखर चौहान का0 जयसिंह यादव मय वाहन सरकारी UP60G0352 मय चालक हे0का0 देवनाथ सिंह के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित, अपराधी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीरी सूचना पर मु0अ0सं-123/24 धारा 379 IPC से सम्बन्धित 01 नफर वाँछित अभियुक्त मोहित सिंह उर्फ गौरव सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह सा0- बलेसरा थाना गड़वार बलिया उम्र करीब 19 वर्ष को सिकरिया नहर पुलिया गड़वार रतसड़ मार्ग के पास से मय चोरी की एक अदद मो0सा0 हिरो सुपर स्प्लेन्डर के साथ समय 07.30 AM पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
*सम्बन्धित अभियोगः-*
1. मु0अ0सं-123/24 धारा 379/411 IPC थाना गड़वार जनपद बलिया ।