परिवार जनों का आरोप है की दद्दन की मौत पुलिस की पिटाई से हुई ।

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।

 

बरहज तहसील क्षेत्र के सतराव ग्राम में पुलिस और आम झड़प में कल की घटना को लेकर परिवार वालों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान चौकी इंचार्ज की पिटाई से दद्दन की मौत हुई है दद्दन की मौत कैसे हुई यह तो

 

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा सूत्रों की माने तो दद्दन काफी दिनों से शराब का सेवन करता था। कल भी उसने शराब पीकर नशे की हालत में चौकी प्रभारी से उलझ गया जिस पर चौकी प्रभारी ने डाट फटकार कर घर जाने की

 

बात कही ।परिवार वालों का कहना है कि चौकी इंचार्ज में दद्दन की पिटाई कर दी जिस हालत खराब हो गई जिसको लेकर हम लोग स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज देवरिया के लिए रेफर किया गया जहां आज देर शाम उसकी मौत हो गई। दद्दन की मौत कैसे

 

हुई यह तो मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस अधीक्षक देवरिया का कहना है कि सतराव की घटना को लेकर परिवार जनों का आरोप है की चौकी इंचार्ज की पिटाई से ही ददन की मौत हुई है परिवारजनों द्वारा तहरीर दी जा रही है उसे पर जांच अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button