लालगंज क्षेत्र के तरफकाजी ग्राम का अमृत सरोवर बना चर्चा का विषय…..
आजमगढ़:रिपोर्ट रिंकू चौहान
जमगढ़:सरकार की जल संरक्षण योजना के अंतर्गत ग्राम तरफकाजी में अमृत सरोवर सोनरा का पोखरा खुदाया गया जो इस समय भव्य सुंदरता बिखेर रहा है यह पोखरा दो रोडो के बीच बना है और इसके चारों तरफ 310 मीटर इंटरलॉकिंग लगी है तथा साथ ही 25 मीटर सीढी युक्त एवं चारों ओर पेड़ पौधे लगाए गए हैं आजकल बरसात में गर्मी की तपन को कम करने के लिए रोजाना 50 की संख्या में बच्चे बड़े उसमें स्नान कर आनंद लेते हैं इस विषय में ग्राम प्रधान तरफकाजी डॉक्टर संजय चौहान का कहना है कि यह अधूरा है इसको पूर्ण रूप से बनाकर आम जनमानस को सौंप दिया जाएगा तथा उन्होंने कहा कि लालगंज क्षेत्र में सबसे सुंदर अमृत सरोवर बनाने का वह प्रयास करेंगे उन्होंने इस कार्य में सहयोग करने वाले आलोक कुमार सिंह BDO लालगंज,सचिव अवधेश कुमार सिंह तथा TAअनिल पटेल व राजवंश सिंह तथा पोखरे मे कार्य करने वाले मनरेगा श्रमिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और जनता से अपील की कि पोखरे के चारों तरफ लगे छोटे पेड़ पौधों को कोई नुकसान ना पहुंचाएं और उनकी सुरक्षा करें और कहा कि ऐसे ही विशेष कार्य अग्रिम वर्षों में ग्राम सभा मे होते रहेंगे।