सुवर्ण क्रांति अर्बन मल्टी स्टेट निधि लिमिटेड के संस्थापक सुखदेव म्हात्रे के जन्मदिन के अवसर पर एक नई ब्रांच का हुआ उद्घाटन
सुवर्ण क्रांति अर्बन मल्टी स्टेट निधि लिमिटेड के संस्थापक सुखदेव म्हात्रे के जन्मदिन के अवसर पर एक नई ब्रांच का हुआ उद्घाटन
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रमुख रायगढ़ तथा सुवर्ण क्रांति मल्टी स्टेट निधि लिमिटेड के डायरेक्टर सुखदेव म्हात्रे के जन्मदिन के अवसर पर उरण में एक नई ब्रांच का उद्घाटन किया गया। बता दें कि आज ही सुवर्णा क्रांति मल्टी स्टेट निधि लिमिटेड के डायरेक्टर एवं संस्थापक सुखदेव म्हात्रे जी का जन्मदिन था और इसी जन्मदिन के अवसर पर उरण में नई शाखा का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष थाने एवं महाराष्ट्र प्रवक्ता बालासाहेब पाटिल, जिला महासचिव ठाणे विशाल सावंत, प्रदेश प्रतिनिधि महाराष्ट्र अभिजीत सर्वे, जिला सह सचिव लक्ष्मण कोली सहित अनेकों सम्माननीय उपस्थित रहे। सभी लोगों ने मिलकर म्हात्रे के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सुवर्ण क्रांति मल्टी स्टेट निधि लिमिटेड के कर्मचारी एवं अधिकारी भी उपस्थित रहे।
आईए देखते हैं थाने महाराष्ट्र से अभिजीत सुर्वे एवं बालासाहेब पाटिल की विशेष रिपोर्ट