बिंद्रा बाजार में पुलिस के नाक के नीचे चाइनीस सेंटर बना शराबियों का अड्डा
Chinese Center under the nose of police in Bindra bazaar became a haven for drunkards
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार में चाइनीस सेंट्ररों पर शराबियों का शराब पीने का अड्डा बना हुआ है ,वही आए दिन एक दूसरे से नोंक झोंक होती रहती है ।शिकायत करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
बताते चले कि बिंद्रा बाजार के मेंहनगर रोड स्थित एक चाइनीस सेंटर चिकन राइस, चिकन चिली ,चाऊमीन के साथ प्रतिदिन शराबियों द्वारा खुले आम शराब पिया जाता है और वही गंदगी का अंबर बना हुआ है आए दिन ग्राहकों द्वारा शराब पीकर उत्पाद मचाया जाता है। बिंद्रा बाजार के पास ही लगभग 800 मीटर दूरी पर गंभीरपुर थाना स्थित है ,आए दिन बाजार में पुलिस सुरक्षा के लिए लगी रहती है , लेकिन पुलिस की नाक के नीचे चाइनीस सेंटरों पर शराबियों का अड्डा होना और शराब पीकर उत्पात मचाया जाना पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।