आपका एक ओट बहुमुल्य है” केडीएसएस ने मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस – पवन पाटील
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
बुरहानपुर- मध्यप्रदेश के बुरहान पुर जिले में शनिवार को खंडवा डायोसीसन सोशल सर्विसेस केडीएसएस संस्था द्वारा बुरहानपुर जिले के ०४ ग्रामों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। परियोजना समन्वयक पवन पाटील ने बताया कि टीम द्वारा संस्था के निदेशक फादर जयन अलेक्स के नेतृत्व में ग्राम खामनी, सिरसौदा, फतेहपुर और पाटोंडा यह कार्यक्रम संपन्न किया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत आये हुए प्रमुख मेहमानों व्दारा १५ वें मतदाता दिवस का महत्व बताते हुए जानकारी दी कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पहली बार २०११ में मनाया गया था। और तब से यह हर वर्ष २५ जनवरी को मनाया जाता है इस दिन का महत्व मतदान के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने में प्रेरित करता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस २०२५ की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, यह बताया गया। इसके पश्चात सभी को मतदान की शपथ दिलवाई गई साथ ही मतदान किस प्रकार से होता है इसका डेमो भी करवाया गया।कार्यक्रम के दौरान परियोजना समन्वयक पवन पाटील कम्युनिटी फैसिलिटेटर फ्रैंक एंथोनी दुर्गा मुझल्दा सत्येंद्र पटाईत प्रदीप नायके सहित शासकीय स्कूल के प्रल्हाद पाटील, वंदना पाटील, स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण लोग एवं १६६ बच्चे उपस्थित थे।