Burhanpur news:स्लग-थाना परिसर में शांति समिति की बैठक : थाना प्रभारी ने शांतिपूर्ण त्योहार मनाने अपील की, गणेश विसर्जन को लेकर भी की चर्चा
रिपोर्ट:राहुल खंडेराव
बुरहानपुर जिले के खकनार थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान थाना प्रभारी विनय आर्य ने लोगों से सौहार्द के साथ मिलकर त्योहार मनाने की अपील की गई। आगामी त्योहार ईद ए मिलाद और 19 सितंबर से शुरू हुए गणेश उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।
जिसमे थाना प्रभारी विनय आर्य एवम नायब तहसीलदार कविता सोलंकी , उप निरीक्षक बी एल मंडलोई द्वारा आगामी त्योहार गणेश विसर्जन एवम मिलाद उन नबी को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र के सदस्यों, समाज जनों की बैठक ली एवं बैठक में शांति व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन एवं ईद मिलाद उन नबी त्योहार मनाने के संबंध में समझाइए दी गई ।इस अवसर पर जनपद सदस्य गोकुल पाटिल , उप सरपंच प्रदीप मावसकर, स्नेहिल चौधरी , पवन लहासे, नवलसिंह राठौड़, जसपाल पटवा आदि मौजूद थे ।