पत्नी से झगडा़ करने के बाद नाराज दामाद ने ससुर के साथ की मारपीट
After quarreling with his wife, the angry son-in-law beat up his father-in-law
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी शहर के गायत्री नगर ईलाके में रहने वाले महेश प्रभाकर पल्लाटी ने किसी रंजिस को लेकर अपनी पत्नी के साथ झगडा़ कर लिया था! जिससे पत्नि से नाराज होकर प्रभाकर ने गायत्री नगर वेंकटेश चाल कृष्णा बिल्डिंग के नीचे खड़े अपने ससुर विष्णु यादगीरी सीता के साथ गाली-गलौच करने लगा। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दामाद प्रभाकर ने डंडे से अपने ही ससुर की पिटाई कर दी ।
इस धटना में विष्णु यादगीरी सीता घायलग हो गए कई जगह पर उन्हें चोट आइ है। मारपीट की इस घटना की शिकायत विष्णु यादगीरी सीता ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता कलम ३५ (३) के तहत नोटिस दिया है। विष्णु यादगीरी सीता ने पुलिस को बताया कि मैं कृष्णा बिल्डिंग के नीचे खड़ा था प्रभाकर ने पत्नी के साथ हुए झगडे़ से नाराज़ मेरे साथ मारपीट की। शिकायत के आधार पर भिवंडी शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हवलदार सालूखें मामले की जांच कर रहे हैं।