Azamgarh:अल्पसंख्यक पूर्व दशम छात्रवृत्ति मास्टर डाटा सत्यापित करें 15 अक्टूबर तक

अल्पसंख्यक पूर्व दशम छात्रवृत्ति मास्टर डाटा सत्यापित करें 15 अक्टूबर तक

 

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में अल्पसंख्यक वर्ग पूर्वदशम (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटा सत्यापित किये जाने हेतु संशोधित समय-सारिणी निर्गत करते हुए विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करने की प्रस्तावित समयावधि 10 जुलाई, 2024 से 15 अक्टूबर, 2024 निर्धारित की गयी है तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन की तिथि 11 जुलाई, 2024 से 25 अक्टूबर, 2024 प्रस्तावित की गयी है। साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थान एवं सीटों का सत्यापन किये जाने की तिथि 11 जुलाई, 2024 से 25 अक्टूबर, 2024 प्रस्तावित की गयी है।
उन्होने पूर्वदशम स्तर की शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया है कि सुसंगत शासनादेश/छात्रवृत्ति नियमावली में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार संस्था में अध्ययनरत पात्र अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन कराये जाने के सम्बन्ध में संस्थाओं द्वारा स्वीकृत सीटों की संख्या व प्रोफाइल को अपडेट करना सुनिश्चित करें, ताकि पात्र छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित न रहें।

Related Articles

Back to top button