प्राणघातक हमला करने के दो आरोपियों किए गए गिरफतार
पुलिस ने अभियुक्तों के निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त लोहे की रॉड व डंडा बरामद
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। गोपीगंज थाना की पुलिस टीम ने बुधवार को
जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज देने व लोहे की रॉड से प्राणघातक हमला करने के दो आरोपी को गिरफतार कर लिया। अभियुक्तों के निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त लोहे की रॉड व डंडा को पुलिस ने बरामद कर लिया।
नगर के पूरेभिखारी मोहल्ले के निवासी रमेशचंद्र गौतम द्वारा 12 दिसंबर को पुलिस से शिकायत की गई थी कि उनके पुत्र प्रकाश गौतम को पूरे रजई फाटक के पास रोककर आरोपियों द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज दी गई एवं लोहे की रॉड व डंडा से प्राण घातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। घटना के संबंध में प्राप्त सूचना पर तत्समय ही पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा-191(2), 115(2), 352, 351(2), 117(2), 118(2), 110 बीएनएस व 3(1)द,ध एससी/एसटी का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई प्रचलित की गई। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज सीओ ज्ञानपुर के नेतृत्व में थाना गोपीगंज पुलिस टीम ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज देने व लोहे की रॉड व डंडा से जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों छोटेलाल बिंद उर्फ छोटू पुत्र दीनानाथ बिंद व रोहित बिंद उर्फ बाबा पुत्र छोटेलाल बिंद उर्फ छोटू निवासीगण पुरे रजई थाना गोपीगंज को रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड के पास से गिरफ्तार कर
लिया। अभियुक्तों के निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त लोहे की रॉड व डंडा बरामद कर पुलिस ने संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।