कैंप लगाकर बनाए गए 280 से अधिक कारोबारियों का लाईसेंस
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद गोपीगंज में लगाया गया था कैंप
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। गोपीगंज में लाइसेंस रजिस्ट्रेशन बनवाने के नगर पालिका परिषद एवं व्यापार मंडल के सहयोग से कैंप का आयोजन किया गया। जहां पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नगर के 280 से अधिक खाद्य व्यापारियों का नि:शुल्क पंजीकरण करते हुए लाइसेंस का वितरण किया गया।
इस दौरान सहायक आयुक्त खाद्य-2 शशि शेखर ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश एव जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज नगर पालिका परिषद एवं व्यापार मंडल के सहयोग से यह कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि नगर के 280 से अधिक ठेले, रेहडी एवं खाद्य कारोबारियों ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया। जहां पर सभी का नि:शुल्क पंजीकरण व लाइसेंस बनवाया गया। कैंप में ही सभी कारोबारियों का लाइसेंस बनाकर तत्काल वितरित भी कर दिया गया।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश, नगर पालिका परिषद के श्रीकांत व विनोद कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।