Azamgarh:जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 129 छात्र/छात्राओं को किया गया प्रशिक्षित

जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 129 छात्र/छात्राओं को किया गया प्रशिक्षित

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव

आजमगढ़:( आर एन एस )SPEL कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत 129 छात्र/छात्राओं को किया गया प्रशिक्षित,भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित 30 दिवसीय Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम का द्वितीय चरण प्रदेश के समस्त जनपद में प्रस्तावित है। इसी क्रम में दिनांक 17.01.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल के पर्यवेक्षण में छात्र-छात्राओं के संज्ञानातम्क व लोक कौशल में सुधार तथा उनको कानून व आपराधिक प्रक्रिया,आपराधिक अनुसंधान,यातायात नियंत्रण,साइबर क्राइम,मानव तस्करी,कानून-व्यवस्था जैसे इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण इन्टर्न के रूप में प्राप्त कराये जाने हेतु स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं को पुलिस थानों में 30 दिवसीय अनुभावात्मक सिखालायी के उद्देश्य से पुलिस लाइन स्थित सभागार में उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया था।S.P.E.L.Programme (Student Police Experiential Learning Programme) हेतु द्वितीय चरण के चतुर्थ दिवस में बुधवार को जनपद आजमगढ़ के 12 थानों (कोतवाली, सिधारी, रानी की सराय, कंधरापुर, मुबारकपुर, जहानागंज, निजामाबाद, गंभीरपुर, देवगाँव,जीयनपुर, तहबरपुर एवं सरायमीर ) पर विभिन्न कॉलेजों से *129 छात्र/छात्राओं को BNS, BNSS, BSA और अन्य विविध अधिनियमों, आरोपी के अधिकार, गिरफ्तारी की प्रक्रिया, रिमाण्ड, आरोप पत्र, न्यायालयी प्रक्रिया आदि का प्रशिक्षण दिया गया है।

Related Articles

Back to top button