आजमगढ़:19 मई को सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मेधावी छात्रों के लिए किया गया अभिनन्दन समारोह का आयोजन
On May 19, a reception was held for the gifted students at the premises of Sarvodaya Public School
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:
सी०बी०एस०ई० कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अधिकत्तम अंक अर्जित करने वाले परीक्षार्थियों पावन्या यशस्वी 97 प्रतिशत और शिवाली श्रीवास्तव 95.4 प्रतिशत, समेत 45 अन्य छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिसर में पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इन मेधावी परीक्षार्थियों के उपस्थित अभिभावकों को प्रबंधक महोदय, निदेशिका महोदया तथा प्रधानाचार्य जी के द्वारा अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय संस्थापक/प्रबन्धक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव जी ने विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और लगन की सराहना की साथ ही विद्यार्थियों को शुभ-आषीश दी एंव उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी जी ने अपने सम्बोधन में मेधावी विद्यार्थियों के उद्देश्य पूर्ण सफलता पर अधिकाधिक शुभकामना एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कठिन परिश्रम की प्रेरणा दी।